ब्लॉक मुख्यालय कोटा में बीती रात राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना दस्तावेज संचालित चार क्लीनिक को सील किया है। दिन में दो क्लीनिक सील करने के बाद टीम ने कोटा में ही देर रात्रि कार्रवाई कर दो अतिरिक्त क्लिनिक पर भी ताला जड़ा है। देर रात्रि के छापे में टीम ने विश्वास और मरावी क्लीनिक को बन्द किया। कार्रवाई के दौरान टीम को जानकारी मिली कि मरावी क्लीनिक का संचालन देवशंकर मरावी करता है। मरावी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में बापू के पद पर काम करता है।
मेडिकल टीम ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान मरावी और विश्वास क्लिनिक से भारी मात्रा में एलोपैथी दवाई और इंजेक्शन बरामद किया गया है। मौके पर जांच के दौरान मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। विश्वास क्लिनिक में इलाज कराने आए धनरास के ग्रामीण विशंभर सिंह को 713 रुपए की दवाई की जगह मरावी ने 1300 रूपए वसूला। तहसीलदार ने सभी दवाइयों को वापस कराया।
तहसीलदार ने बताया कि मांग किए जाने के बाद भी मरावी क्लिनिक संचालक देवशंकर मरावी ने जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किया। इस तरह कोटा में कार्रवाई के दौरान गुप्ता,मरावी और विश्वुास क्लिनिक समेत कुल चार क्लीनिक को तहसीलदार ने सील किया ।