नई दिल्ली 12 सितम्बर।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
श्री गडकरी ने आज यहां कहा कि मीडिया में खबरें चल रही है कि डीजल वाहनों पर अतिरिक्त जीएसटी लगाया जायेगा।सरकार की जानकारी में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजल वाहनों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार स्वच्छ और हरित ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है।
ज्ञातव्य हैं कि श्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में इस आशय के आज ही संकेत दिए थे,लेकिन इस पर उठे विवाद और सरकार की किरकिरी के बाद उनकी ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया।
The post डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं-गडकरी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.