जगदलपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी प्रवक्ता गंगा की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया हैं…जारी प्रेस नोट में रेखापल्ली इलाके में हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सली संगठन ने पुलिस और फोर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं…जिसमें उन्होंने कहा कि.. रेखापल्ली में एक पीएलजीए सदस्य समेत दो ग्रामीणों की हत्या की गई है।वहीं एक नक्सली के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है। जिनकी उन्होंने निंदा भी की है।
ॉ