Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दीपावली से छठ तक ट्रेनों में आसानी से मिलेगी कन्फर्म सीट, पढ़े पूरी खबर

इस बार दीपावली और छठ पर्व पर अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 29 सितंबर से आरंभ होकर 10 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन के चलने से आनंद विहार से लखनऊ होकर सहरसा तक के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दीपावली से लेकर छठ पूजा तक कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें एनाउंस की है। इसके बावजूद यात्रियों को राहत नहीं मिल सकी है।

आगामी त्योहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए गए हैं। यह ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को जबकि सहरसा से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन का संचालन दोनों दिशाओं में 12 फेरों के लिए किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 01662 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष ट्रेनलन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन हापुड़ से दोपहर 12:18 बजे, मुरादाबाद से 1:53 बजे, बरेली से 3:13 बजे, हरदोई से शाम 4: 58 बजे होकर लखनऊ शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन लखनऊ से शाम 6: 40 बजे रवाना होकर रात 12:15 बजे गोरखपुर, 1:07 बजे देवरिया सदर, 2:20 बजे सीवान, 3:20 बजे छपरा, सुबह 4:30 बजे हाजीपुर, 5:35 बजे मुजफ्फरपुर, 6:30 बजे समस्तीपुर, 6:54 बजे दलसिंगसराय, 7:40 बजे बरौनी,8:06 बजे बेगूसराय,8:42 बजे खगड़िया, 9:55 बजे सिमरी बख्तियारपुर होते हुए सहरसा 11:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी यात्रा में ट्रेन 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 11 नवंबर तक सहरसा से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात 12:40 बजे गोरखपुर होते हुए अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:10 बजे चलकर , हरदोई , बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ के रास्ते दोपहर 1:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 बोगियां होंगी।

https://www.cgnews.in/%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%9B%E0%A4%A0-%E0%A4%A4%E0%A4%95-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE/