चेन्नई। तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में मदुरै-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक कार ने खड़े ट्रेलर-लॉरी में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पंचायत अध्यक्षों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब चार लोग राज्य भर से पंचायत अध्यक्षों की बैठक के लिए चेन्नई जा रहे थे। जब कार वनथिरुपति के पास राजमार्ग पर पहुंची, तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार खड़ी लॉरी से टकराने से पहले डिवाइडर से टकराई थी।
मृतकों की पहचान 52 वर्षीय वी. करुप्पुसामी और 53 वर्षीय के. अभिमान राज के रूप में हुई है। हादसे में दो अन्य पंचायत अध्यक्ष शंकर और समुथराम घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पुदुकोट्टई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि कार चालक भास्करन इस हादसे में घायल हुआ है। चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
The post दो पंचायत अध्यक्षों की मौत..चालक को झपकी आने से बड़ा हादसा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.