Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को बताया…दीमक की तरह देश को किया खोखला…मोहब्बत की दुकान में मिला 200 करोड़..ट्रांसफर घोटाला की होगी जांच

बिलासपुर—धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी को दीमक करार देते हुए कहा कि 1952 से देश को चाट कर खोखला कर दिया है। देश को भूख भ्रष्टाचार की आग में झोंककर कंगाल कर दिया है। ई़डी की छापामार कार्रवाई में राहुल के मोहम्मत की दुकान में 200 करोड़ मिले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा जाएगा। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने यह बातें भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कौशिक ने कहा कि सुना है कि एक घमंडिया गठबंधन बना है। लेकिन इससे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रधानमंत्री का अभियान रूकने वाला नहीं है।

दीपक की तरह चाटा

     ईडी की शराब और अन्य व्यवसाय से जुड़े धीरज साहू के ठिकानों पर कार्रवाई कर 200 करोड़ से अधिक रूपया बरामद किया है। प्रेसवार्ता कर धरमलाल कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को भय भूख और भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया है। चाहे कोई हो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। धरमलाल कौशिक ने बताया कि साल 1952 से कांग्रेस पार्टी देश में शासन कर रही है। दीपक की तरह चाटकर कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया है। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भाजपा की केन्द्र में सरकार बनी। प्रधानमंत्री ने संकल्प के साथ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाया। अब तक करोड़ों करोड़ रूपए भ्रष्टाचारियों से जब्त हो चुके हैं।

मोहब्बत की दुकान में 200 करोड़

कौशिक ने कहा कि सुना है कांग्रेस पार्टी ने घमंडिया संगठन बनाया है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईडी आईटी की कार्रवाई के बाद बचाने के लिए चिल्लाते हैं। लेकिन मोदी ने संकल्प के साथ अभियान को जारी रखा है। किसी भी भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

धरमलाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होने मोहब्बत का दुकान सजाया है। ई़डी की कार्रवाई में मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ से अधिक रूपये मिले हैं। इतने रूपयों को गिनते समय कई मशीने खराब हो गयी। बैग कम पड़ गए। ट्रक से नोट का परिवहन किया गया। दुकान की यही सच्चाई भई है।

किसी को नहीं छोड़ा जाएगा

सवाल जवाब के दौरान ई़डी के सवाल पर धरमलाल ने बताया कि प्रदेश में बेशक भाजपा सरकार बनने जा रही है। लेकिन ई़डी की कार्रवाई ना तो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ और ना ही किसी भ्रष्ट नेता के खिलाफ रूकने वाला है। किसी भी भ्रष्ट अधिकारी और नेता को रियायत नहीं मिलने वाली है।

भाजपा को नहीं उन्हें लगी मिर्ची

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ईव्हीएम का नाम लेते ही भाजपाइयों को मिर्ची लग जाती है। सवाल पर धरम ने कहा कि जब 2018 में कांग्रेस जीतकर सरकार बनाई तो उस समय ईव्हीएम ठीक था। जब हार गए तो ईव्हीएम में खराबी नजर आने लगी है। पांच साल सरकार में थे। उनके अधिकार में था कि बैलेट से चुनाव कराया जाए। तब उन्होने नहीं किया। जब ईव्हीएम में गड़बड़ी थी तो साल 2018 में ही जीतने के बाद बोलते। अब जनता ने जब फैसला सुना दिया है तो उन्हें मिर्ची क्यों लग रही है।

क्राइटेरिया में नहीं आता

शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। नई सरकार इस पर क्या फैसला करेगी। कौशिक ने कहा कि निश्चित रूप से इस पर कार्रवाई होगी। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के सवाल पर धरमलाल ने कहा कि इसका फैसला हमारे उच्चस्तरीय नेता करेंगे। मैं मुख्यमंत्री की क्राइटेरिया में नहीं आता हूं।

The post धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को बताया…दीमक की तरह देश को किया खोखला…मोहब्बत की दुकान में मिला 200 करोड़..ट्रांसफर घोटाला की होगी जांच appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/news-video-dharamlal-kaushik-calls-congress-a-termite-calls-the-country-a-hollow-affair-rs-200-crore-transfer-scam-found-in-love-shop-will-be-investigated/