बिलासपुर—पुलिस ने भदौरा जयरामनगर से नगद समेत जुआरियों को धर दबोचा है। सभी जुआरी रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मुखबीर की खबर और पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने भदौरा जयरामनगर से चार जुआरियों को दांव लगाते धर दबोचा है। एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि टीम ने सभी आरोपियों की घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है। मौके से चारो जुआरियों से नगद तीस हजार रूपयों के अलावा बावन पत्ती को बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम प्रमोद मरावी निवासी लावर, मनीष यादव निवासी कोटमी, गुलाब यादव निवासी कोटमीसोनार और प्रकाश ठाकुर निवासी भदौरा है। पकड़े गए सभी आरोपियों को बरामद रूययों और ताश के साथ स्थानीय थाना मस्तूरी के हवाले किया गया है।
The post नगद समेत चार जुआरी गिरफ्तार..एन्टी क्राईम टीम की कार्रवाई..सामान समेत आरोपी मस्तूरी पुलिस के हवाले appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.