Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नया रायपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी, 3 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

शिवम मिश्रा, रायपुर. नया रायपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी का मामला सामने आया है, जिसमें 2 बाइकों पर 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने कार की डिग्गी से 2 एयरबैग और 1 सूटकेस लेकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक इंग्लैंड में आईटी इंजीनियर का काम करने वाले केरल निवासी किरण शंकर 25 सितंबर को तिरूवनंतपुरम, केरल से अपनी जापानी मूल की पत्नी मिएको और अपनी बेटी अमेलिया के साथ रायपुर घुमने आए थे और जोरा स्थित होटल मैरियट में रूके थे. 27 सितंबर को पीडित दंपत्ति अपना सामान लेकर होटल से चेकआउट किया और वापसी की फ्लाइट रात साढ़े 9 बजे होने के कारण अपने स्थानीय मित्र पंकज राजपूत के साथ रायपुर के आसपास घुमने का प्लान बनाया और नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में लंच करके चंपारण स्थित हनुमानजी के टीला मंदिर के दर्शन करने चले गए.

वापस रायपुर आने के दौरान बच्ची के उल्टी करने के कारण नया रायपुर स्थित बालको अस्पताल के पास कार को रोककर डिग्गी में रखे सामान में से बच्ची के कपडे लेने गए और डिग्गी खुला छोड़कर दोनों पति-पत्नी कार से अलग होकर सड़क किनारे कपडे चेंज करने लगे, तभी 1 काली बाइक पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और कार की खुली डिग्गी से 1 सूटकेस और 2 एयरबैंग लेकर फरार हो गए.

पीडित दंपत्ति के मुताबिक आरोपी अपने चेहेरे पर स्कार्फ बांधे हुए थे और सभी की उम्र लगभग 25-30 साल की थी. साथ ही सभी टी शर्ट, बनियान व पेंट पहने थे. पीडितांे के मुताबिक बच्ची की सुरक्षा की वजह से कोई विरोध नहीं किया. हालांकि पीडित वारदात के बाद पुलिस थाने गए थे, लेकिन फ्लाइट का टाइम होने के कारण बिना एफआईआर कराए वापस चले गए, लेकिन पीडित दंपत्ति ने बुधवार को नया रायपुर पहुंचकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बताया जा रहा है अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बैग में रखे 2 नग ऐप्पल लैपटाप, सोने की 03 नग चेन, 4 नग सोने की चूडी, 2 सोने के कंगन, स्टील कैमरा, आईपेड प्रो टेबलेट, 1 जोडी सोने की पायल, बच्चे का सोने की कमर चेन, डायमंड पेंडेंट, कीमोनो जापानी पारंपरिक पोशाक समेत कुल 2 लाख 88 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए.

गौरतलब है कि इस वारदात के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर बडा सवालिया निशान लगा है.फिलहाल राखी थाना पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ उठाईगिरी की धाराओ में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

The post नया रायपुर में विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी, 3 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/escaped-with-2-airbags-and-1-suitcase-from-the-trunk-of-the-car/