पटना | डेस्क: बिहार के सुपौल में नर्सरी कक्षा के 5 साल के बच्चे ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र को गोली मार दी.
घायल छात्र के हाथ में गोली लगी थी, उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार त्रिवेणीगंज में सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में सुबह प्रार्थना से पहले यह घटना हुई.
आरोप बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर पहुंचा था और प्रार्थना शुरु होने से पहले उसने अपने सहपाठी को गोली मार दी.
घायल बच्चे को तत्काल त्रिवेणीगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सुपौल रवाना कर दिया गया.
इस घटना के बाद घायल बच्चे के परिजनों ने आरोपी बच्चे, परिजनों और स्कूल प्रबंधन की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर प्रदर्शन किया और थोड़ी देर के लिए यातायात को भी बाधित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि बच्चे के पास हथियार कहां से आया और उसने गोली क्यों चलाई, इन सबकी जांच चल रही है.
इधर स्कूल में उपस्थित लोगों ने बताया कि जिस बच्चे ने गोली चलाई, उसके पिता पहले स्कूल में ही गार्ड का काम करते हैं.
The post नर्सरी के बच्चे ने सहपाठी को गोली मारी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.