अंबिकापुर. सरगुजा के उदयपुर इलाके में परसा ईस्ट केते ब्लॉक यानी पीईकेबी की खदान संचालित हो रही थी, जिससे राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी को कोयले की आपूर्ति की जाती रही है। इसके साथ ही इस इलाके में परसा कोल ब्लॉक और केते एक्सटेंसन दो नए खदान खोले जाने को लेकर काम चल रहा था, जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। कोल ब्लॉक को लेकर करीब सालभर से चल रहे विरोध के बीच स्थानीय विधायक और मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इलाके में प्रस्तावित दो नए खदानों को नहीं खोला जाएगा और इसके लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमति दी है।