दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा के करनाल में रैली किया। राहुल गांधी के अगल बगल में भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा नजर आए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नाराजगी के बीच पहली बार एक मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा नजर आए। राहुल गांधी बारी बारी से दोनों को वक्त देते दिखे।
हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से खत्म कर दिया है।
राहुल गांधी के सामने अब कोई नेता नहीं टिक पा रहाः कुमारी सैलजा
इस दौरान करनाल में रैली के मंच से सांसद कुमारी सैलजा ने भी लोगों को संबोधित किया। कांग्रेस की राज्यसभा सासंद ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का परचम इतना ऊंचा लहरा दिया है कि इनके सामने कोई और नेता टिक नहीं पा रहा है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों पर बीजेपी का कुशासन थोपा गया है। बीजेपी ने लोगों को धोखा देकर यहां राज किया। आज बदला लेने का समय आ गया है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
प्रदेश के लोग सिर्फ कांग्रेस की तरफ देख रहेः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के लोग सिर्फ कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के 10-10 सालों के कार्यकाल को तौल लिया है। हुड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को पीछे ले जाने का काम किया है। ये सिर्फ बातें बड़ी बड़ी करते हैं। हुड्डा ने किसानों की MSP को लेकर भी सैनी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है. कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है।
Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H