बिलासपुर। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान की कड़ी में एक नया प्रभावी कदम जुड़ गया है। इसके अंतर्गत गत दिवस लखीराम अग्रवाल सभागार में एक लघु फिल्म रंग रंग के नशा का प्रभावी प्रदर्शन किया गया जिसमें नशे के दुष्प्रभाव से परिवार के बिखरने एवं बिखरे परिवार को पुनः समेट कर खुशियां लाने में किए गए प्रयासों को दिखाया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्टर संजीव झा,निगम आयुक्त कुणाल दूदावत, ब्रम्हाकुमारी की मंजू दीदी,प्रोफेसर प्रतिभा जैन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव झा ने निजात अभियान की सफलता एवं उद्देश्य की सराहना करते हुए इसकी उपयोगिता एवं समाज पर प्रभाव को महत्वपूर्ण बताया है। जानकारी विदित हो विगत फरवरी माह से 15 सितंबर तक जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान द्वारा अब तक एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3275 प्रकरण दर्ज किए गए।
3425 गिरफ्तारियां भी की गई, जिसमें 522 आरोपियों को जेल भी भेजा गया। इस दौरान लगभग 13500 लीटर से अधिक शराब की जप्त की गई एवं 770 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया साथ ही साथ 10800 से अधिक नशीले इंजेक्शन भी जप्त किए गए। लघु फिल्म के प्रदर्शन पर सभागार में एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ज्ञात हो निजात अभियान के दौरान नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने एवं बचने हेतु जिले के 6 थानों में विभाग द्वारा नशे के चंगुल में फंसे लोगों की काउंसलिंग के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है जिसका लाभ नशे के चंगुल से निकलने में उनके द्वारा लिया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि इस लघु फिल्म में पुलिस विभाग के निरीक्षक पौरुष पुर्रे एवं उनकी पत्नी के अतिरिक्त सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या, तोरवा थाना प्रभारी कमला पूसाम ,नवीन देवांगन द्वारा प्रभावी अभिनय किया गया है।
The post निजात अभियान की सार्थकता एवं उपयोगिता को दर्शाने वाली लघु फिल्म रंग रंग के नशा का प्रदर्शन संपन्न appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.