बिलासपुर। बिलासपुर के जबड़ापारा, सरकंडा निवासी शरद हरणगांवकर का आज शाम देहावसान हो गया। वे 72 साल थे। उनकी अंतिम यात्रा कल दोपहर दो बजे जबड़ापारा निवास से देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम सरकंडा के लिए निकलेगी। शरद हरणगांवकर पंचायत विभाग के रिटायर कर्मचारी थे। वे प्रदीप हरणगांवकर के बड़े भाई तथा विश्वनाथ, श्रीराम, संजय, शशांक के चाचा थे।