गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले के निर्माणाधीन खोकसा ओवर ब्रिज हमेशा से विवादों से घिरी हुई है। जिसमें 10 साल से निर्माण कार्य का कार्य किया जा रहा है। जहां ब्रिज की कार्य बीच बीच में रुक रुक कर कराई जा रही है। वही इस ब्रिज का कार्य करने के लिए कई ठेका कंपनी बदले गए। वही अभी वर्तमान में ब्रिज के अधूरा कार्य को पूरा करने के लिए सिंटेक्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को 8 करोड़ रुपए में कांटेक्ट दिया गया है। जहां कार्य कछुए की चाल पर चल रहा है।
वही काम करने वाले स्थानीय लेबरों को 50 फीट ऊपर बृज में चढ़ाकर काम कराया जा रहा है। जहां मजदूरों को सेफ्टी के लिए किसी भी प्रकार से हेलमेट जूता सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया गया है। इस प्रकार से मजदूर अपनी जान को जोखिम में डालकर ब्रिज पर काम कर रहे हैं।
वही मजदूरों को मानक रेट पर मजदूरी भी नहीं देने की बात हो रही है। जिस पर जिला लेबर कमिश्नर श्याम पानीग्राही द्वारा कंपनी के ऊपर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है और मजदूरों को उसकी उचित मानदेय दिलाने और सेफ्टी सुरक्षा को ध्यान में रखने की आश्वासन दिया है