नई दिल्ली 31 मई।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत की चार दिन की सरकारी यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे।
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विमानतल पर उनका स्वागत किया। पिछले वर्ष दिसम्बर में पदभार संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।
इसे भी पढ़े-सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे उनकी सरकार के नौ साल- मोदी
भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री, नई दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वे द्विपक्षीय भागीदारी के विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। श्री प्रचंड उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे। यह यात्रा भारत नेपाल सम्बन्धों को नई गति प्रदान करेगी।
The post नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड चार दिन की सरकारी यात्रा पर पहुंचे भारत appeared first on CG News | Chhattisgarh News.