बिलासपुर— दोपहर बाद मतदान बूथ पर आम और खास सभी को परिवार के साथ मतदान करते देखा गया। हाईकोर्ट छत्तीसगढ के न्यायाधीशों ने बूथ तक पहुंचकर परिवार के साथ मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी सूचना के अनुसार शाम साढे पांच बजे तक सर्वाधिक मतदान रायगढ़ लोकसभा में करीब 71.84 प्रतिशत हुआ। बिलासपुर लोकसभा में 61 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। बिलासपुर लोकसभा के बिल्हा और मुंगेली विधानसभा में सर्वाधिक 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया है।
न्यायाधीशों ने परिवार के साथ डाला वोट
हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ के न्यायाधीशों ने परिवार के साथ अपने बूथ पहुंचकर मतदान किया है। न्यायाधीश गौतम भादुड़ी मतदान केन्द्र क्रमांक 71 शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय मे मतदान किया है। न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू ने विधानसभा बिलासपुर मतदान केन्द्र 37 कोल इण्डिया कार्यालय 27 खोली में वोट डाला है। इसी तरह न्यायाधीश राकेश मोहन पाण्डेय ने परिवार के साथ मतदान केन्द्र 38 गुरू तेग बहादुर स्कूल 27 खोली में मतदान किया। न्यायाधीश संजय के.अग्रवाल ने मतदान केन्द्र क्रमांक 170 साइंस कालेज में परिवार के साथ वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया है।
बिल्हा और मुंगेली में सर्वाधिक मतदान
बिलासपुर लोकसभा में साढ़े पांच बजे तक सर्वाधिक मतदान बिल्हा और मुंगेली विधानसभा में दर्ज किया गया है। बेलतरा में 61.69 प्रतिशत, बिलासपुरमें 54.57 प्रतिशत,बिल्हा में 63.80,कोटा में 58.60, लोरमी में 62.77, मस्तुरी में 53.40, मुंगेली में 63.17 और तखतपुर में 63.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया है। खबर लिखे जाने तक लोकसभा सीट के सभी 8 विधानसभा के बूथों में मतदाताओं की कतार लगी है।
लोकसभा कोरबा में सर्वाधिक मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग से जारी जानकारी के अनुसार साढे पांच बजे तक कोरबा लोकसभा सीट में सर्वाधिक 70.60 मतदाताओं ने वोट किया है। इसके अलावा दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.33, जांजगीर चांपा लोकसभा में 62.44, रायगढ़ लोकसभा में 75.84, रायपुर लोकसभा में 61.25,सरगुजा लोकसभा में 74.17 और बिलासपुर लोकसभा में 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।