बिलासपुर—-रतनपुर पुलिस ने स्टाफ नर्स के सुने मकान को निशाना बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी से सोने का झुमका,मंगलसूत्र.चॉदी का पायल, साड़ी समेत इलेक्ट्रिक आयरन भी बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत करीब 70 हजार रूपयों से अधिक है। पकड़े गए आरोपी का नाम परमेश्वर दास मानिकपुरी है। आरोपी चपोरा का रहने वाला है।
रतनपुर पुलिस के अनुसार चपोरा स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ नर्स रीता लकड़ा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता ने बताया कि 28 नवम्बर 2023 को रात्रि खाना के शासकीय क्वाटर का ताला बंदकर बगल मे रहने वाली स्टाफ नर्स के घर सोने गयी। 29 नवम्बर 2023 को सुबह 7 बजे अपने क्वाटर पहुंची। इस दौरान दरवाजा में लगा ताला गायब मिला। कमरे में रखी पेटी का कब्जा टृूटा हुआ मिला।
पेटी से 2 नग सोने का झुमका, एक नग मंगलसुत्र, एक नग सोने की अंगुठी, एक नग चॉदी का पायल, एक इलेक्ट्रिक आयन 7 नग साड़ी गायब थी। अज्ञात चोर ने करीब 70000 रूपयों के सामान पर हाथ साफ किया है।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट लिखे जाने के बाद त्वरित कार्यवाही कर संदेही परमेश्वस दास मानिकपुरी हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान संदेही चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी से चोरी के सभी सामान को पुलिस ने तत्काल बरामद किया। विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।