Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पहले विदेशी अभ्यास में राफेल विमान को भेजेगी भारतीय वायुसेना…

फ्रांस के मॉन्ट डे मार्सन सैन्य अड्डे पर करीब तीन सप्ताह के बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास के लिए भारत चार राफेल जेट, दो सी-17 विमान और दो आईएल-78 विमान भेजेगा। मालूम हो कि भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए राफेल विमानों के लिए यह पहला विदेशी अभ्यास होगा।

17 अप्रैल से पांच मई के बीच होगा अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय वायुसेना ने कहा कि बल की एक टुकड़ी कल फ्रांस के लिए रवाना होगी और भारतीय वायु सैनिक फ्रांस के मॉन्ट डे मार्सन में वायुसेना बेस स्टेशन में आयोजित ओरिअन अभ्यास में भाग लेंगे। भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, “इस अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 17 अप्रैल से पांच मई के बीच किया जा रहा है। अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में चार राफेल विमान, दो सी-17 विमान और दो आईएल-78 विमान तथा 165 वायु सैनिक शामिल किये गए हैं।’’

कई देशों की वायुसेना ले रही हैं आभ्यास में भाग

मालूम हो कि इस अभ्यास में भारत और फ्रांस के अलावा जर्मनी, यूनान, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमरीका की वायुसेना भी भाग ले रही हैं। बयान के अनुसार, इस अभ्यास के दौरान होने वाली भागीदारी अन्य देशों की वायु सेनाओं से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को आत्मसात करके भारतीय वायुसेना की कार्यशैली तथा धारणा को और समृद्ध करेगी।

The post पहले विदेशी अभ्यास में राफेल विमान को भेजेगी भारतीय वायुसेना… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/52035