नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 178 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 65 हजार 683 पर पहुंच गया है। इस दौरान 9 हजार लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले 17 अप्रैल को 10 हजार से कम 7633 केस सामने आए थे। बता दें कि 6 दिन बाद कोरोना के केस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को 16 हुईं मौतें
सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को 16 मौतें हुईं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है। बता दें, सबसे ज्यादा कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। केरल में आठ मौतें हुई हैं। वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,01,865 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई।
शनिवार को कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 9 हजार 833 लोग ठीक हुए थे। इसके अलावा शुक्रवार को 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की मौत हुई थी। 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर भी हुए थे।
अप्रैल के 22 दिनों में 1.69 लाख नए केस मिले
अप्रैल के 22 दिनों में 1.69 लाख नए केस मिले हैं। मार्च के 31 दिनों में सिर्फ 31,902 केस सामने आए थे। उसके मुकाबले अप्रैल में 5.3 गुना ज्यादा केस मिले हैं। अभी अप्रैल के 8 दिन बाकी हैं, ऐसे में नए केस का आंकड़ा काफी ज्यादा होने की उम्मीद है।