बिलासपुर—शराब का अवैध कारोबार करने के जुर्म में पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से कुल 53 लीटर से अधिक मात्रा में देशी विदेशी शराब जब्त किया है। कोटा पुलिस ने 10 लीटर और पचपेढ़ी पुलिस ने 43 लीटर मदिरा बरामद किया है। पकड़े गए चारो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
दारू के साथ दो महिला गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। गनियारी निवासी सुनीता वर्मा के ठिकाने से 2 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लोकबंद में धावा बोलकर तुलसा डाहिरे के घर से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कयिा है। दोनो महिलाओं को विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
दो आरोपियों से 43 लीटर शराब जब्त
पचपेढी पुलिस ने धावा बोलते हुए दो आरोपियों से कुल 43 लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद किया है। पुलिस ने ग्राम पताई डीह में छापामार कार्रवाई कर आरोपी वीरसिंह चौहान के कब्जे से 6.30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा विद्याचरण पाटले के ठिकाने से 56.70 लीटर देशी अंग्रेजी और महुआ शराब कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया है।