बिलासपुर—एसीसीयू और तारबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मोटरसायकल पार करने वाले आरोपियों को गिऱफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कुल पांच महंगी मोटर साइकल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम प्रिंस राज ठाकुर उर्फ जानू और विमल कुमार सूर्यवंशी है। पकड़े गए दोनो आरोपी तिफरा थाना सिरगिट्टी के निवासी है।
पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर में मोटरसायकल चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में अकलतरा निवासी नवीन साहू ने थाना कोतवाली में मोटरसयाकल चोरी की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि 19 जून .2023 को शारदा होटल तेलीपारा के पास मोटरसाइकिल सीजी 11 AW 7584 को खड़ा किया। जैसे ही वापस आया किसी ने बाइक पार कर दिया। मामले में आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इसी तरह मंडी चौक तोरवा निवासी मनीष कुमार नरेश तारबहार थाना में मोटरसायकल चोरी का अपराध दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि किसी ने 25 जनवरी 2024 को मोटरसाइकिल सीजी 10 AC 9680 को त्रिवेणी भवन से पार कर दिया। मामले में अपराध दर्ज किया गया।
धुर्वाकारी निवासी संतोष कुमार रात्रे ने भी 27 जनवरी 2024 को राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड के सामने से मोटरसायकल चोरी का अपराध दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि सीबी शाइन CG 22 R 5683 को किसी ने पार कर दिया। तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। जबडापारा निवासी अरुण अग़नतानी ने भी 4 फरवरी को स्कूटी चोरी होनी की शिकायत कोनी थाना में की।
पुलिस ने सभी मामलों को विवेचना में लेकर पतासाजी अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि प्रिंस राज ठाकुर और जानू राम मंदिर तिफरा में अपने पास कुछ मोटरसाइकिल छिपाकर रखा है। बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश रहा है। खबर के बाद दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान दोनो ने अपने साथी विमल कुमार सूर्यवंशी के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करना कबूल किया।
पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी की मोटरसायकल बजाज प्लैटिना,हीरो एचएफ डीलक्स,होंडा सीबी शाइन,और स्कूटी एक्टिवा बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले रेकी कर मोटरसायकल चोरी को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से उपयोग किए जाने वाले मोटरसायकल को भी जब्त किया है।