बिलासपुर– कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने प्रदेश सरकार पर आरएसएस का मोहरा होने का आरोप लगाया है। बिलासपुर अल्पप्रवास के दौरान पत्रकारों से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अग्निवीर योजना बन्द होनी चाहिए। रक्षामंत्री सदन में लगातार झूठ बोल रहे हैं। सवाल जवाब के दौरान मोहन मरकाम ने विष्णु देव सरकार को दिल्ली सरकार का एटीएम बताया। उन्होने बताया कि मुंगेली जिला के पथरिया स्थित गांव गोइन्दी का अग्निवीर बेटा पिछले दो महीनों से गायब है। सरकार को पता लगाना चाहिए कि राकेश कहां है। राजस्थान स्थित साटा बटालियन ने राकेश की जानकारी होने से इंकार कर दिया है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गोइन्दा गया। मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।
कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मोहन मरकाम आज बिलासपुर अल्पप्रवास पर पहुंचे। उन्न्होने बताया कि मुंगेली जिला पथऱिया स्थित गोइन्दा का बेटा अग्निवीर राकेश पिछले दो महिनों से गायब है। अग्निवीर बनने के बाद राकेश राजस्थान स्थित साटा बटालियन ज्वाइन किया। पिछले दो म्हीने से राकेख का पता नहीं चल रहा है। बटालियन ने भी जानकारी होने से इंकार किया है। आज मुंगेली पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर लौटा हूं। परिजनों ने सरकार, कलेक्टर एसपी से शिकायत की है। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि आखिर हमारा बेटा कहां गायब हो गया।
मोहन मरकाम ने कहा कि देशहित में अग्निवीर योजना ठीक नहीं है। सेना में दो प्रकार के जवान नहीं हो सकते है। राहुल गांधी लगातार सदन से सड़क तक अग्निवीर के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन रक्षामंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई सामने आ चुकी है कि शहीद अग्निवीर के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। पंजाब समेत दो अन्य मामले सामने आ चुके हैं। हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए।
एक सवाल पर मरकाम ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदेश सरकार को एटीएम की तरह उपयोग कर रही है। आदिवासी मुख्यमत्री के काम काज को लेकर पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है। मुख्यमंत्री ही नहींर सभी लोग आरएसएस का मोहरा हैं।
मोहन मरकाम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि देश में ऐसा कभी नहीं सुना गया कि कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हर तरफ लूट पाट हत्या बलात्कार की घटना हो रही है। सरकार के प्रति लोगों में नाखुशी है। मुख्यमंत्री,गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
विधायक देवेन्द्र यादव को नोटिस दिए जाने के सवाल पक कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं। हमे जहां बुलाया जाएगा हम जरूर जाएँगे। जैसे मैं मुंगेली में अग्निवार के परिजनों से मिलने गया। वैसे देवेन्द्र भी कार्यक्रम में गए।
मोहन मरकाम ने कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है। राहुल गाधी अबानी परिवार की शादी में क्यों नहीं गए.. एआईसीसी जाने। बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए दिए..राशि अब कहां है..। सवाल पर मोहन मरकाम ने बताया कि 50 लाख रूपए मिले जरूर..लेकिन किन्ही कारणों से पीसीसी में जमा नहीं किया जा सका। जल्दी ही जमा कर दिया जाएगा।