रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में वन विभाग ने पैंगोलिन का साढ़े आठ किलो शल्क बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
आरंभिक जांच में पेंगोलिन की तस्करी में वन विभाग के भी कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी इस अपराध में शामिल होगा, उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
बस्तर के इलाके में पैंगोलिन की तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं.
बड़ी संख्या में पैंगोलिन के शल्क भी बरामद होते रहे हैं. लेकिन बस्तर में होने वाले वन्यजीव अपराध में वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों के भी शामिल होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
The post पैंगोलिन की खाल के साथ दो गिरफ़्तार appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.