Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पोर्ट ब्लेयर कहलाएगा श्री विजयपुरम

नई दिल्ली | डेस्क: केंद्र सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. पोर्ट ब्लेयर अब श्री विजयपुरम के नाम से जाना जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की है.

उन्होंने लिखा है, “देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजय पुरम’ करने का निर्णय लिया है.”

अमित शाह ने लिखा, “पिछला नाम गुलामी की विरासत थी जबकि श्री विजय पुरम हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और उसमें अंडमान निकोबार द्वीप की अद्वितीय भूमिका को दिखाता है.”

गृह मंत्री ने लिखा है, “हमारे स्वतंत्रता के संघर्ष और इतिहास में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की अनूठी जगह है. यह द्विपीय क्षेत्र एक समय में चोल साम्राज्य का नौसैनिक अड्डा हुआ करता था. आज ये हमारी रणनीति और विकास का आधार बनने के लिए तैयार है.

उन्होंने लिखा है, “यह वही स्थान है जहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने तिरंगे को पहली बार फहराया था. यहीं पर सेल्यूलर जेल भी है जहां ‘वीर सावरकर जी’ और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्र राष्ट्र के लिय संघर्ष किया था.”

The post पोर्ट ब्लेयर कहलाएगा श्री विजयपुरम appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/port-blair-now-shree-vijaypuram-20240913/