कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेर रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां एक तेज रफ्तार प्याज से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बच्चन उर्फ बच्चू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के पास की है। मजदूर बच्चन प्रजापति काम खत्म कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। मृतक बच्चन सिद्ध बाबा पहाड़ी गिरवाई का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। भीड़ ने प्याज लूटने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़ दिया। लोगों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज ट्रक जब्त कर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
MP By-Election 2024: PCC चीफ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m