Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्राधिकरण ने किया प्रयास…लम्बी उपचार के बाद…बच्ची के साथ घर लौटी मनोरोगी…अब हैदराबाद में होगा महिला का इलाज

बिलासपुर—छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने स्थानीय प्रशासन और तेलंगाना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हैदराबाद से समन्वय बनाकर  राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी भर्ती तेलंगाना निवासी मनोरोगी महिला सुनीता राजा को दो बेटियों के साथ तेलंगाना भेजा है।  अब मनोरोगी महिला का इलाज बैदराबाद स्थित मानसिक चिकित्सालय में किया जाएगा। बताते चलें कि महिला मनोरोगी का नाम परिवर्तित है।

 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि सखी वन स्टाप सेंटर गरियाबंद ने एक मनोरोगी महिला को 20 जून 2023 को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में भर्ती कराया। मनोरोगी मरीज की दो वर्षीय पुत्री को उचित देखरेख के लिए बिलासपुर में संचालित बालगृह ’’मातृछाया’’ में रखवाया गया। मानसिक चिकित्सालय में मरीज के उपचार में भाषागत समस्या के कारण सुधार देखने को नहीं मिला। लेकिन आंशिक सुधार के बाद पूइछताछ के दौरान महिला से जानकारी मिली कि ग्राम मालीगेली, जिला करीमनगर, तेलंगाना राज्य की रहने वाली है।

जानकारी के बाद मनोरोगी महिला परिवर्तित नाम राजा को 8 जनवरी 2024 को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर से राज्य मानसिक स्वास्थ्य हैदराबाद भिजवाने का फैसला किया गया।

संवेदनशील मामले में कार्यवाही करते हुए तेलंगाना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक प्राधिकरण ने सम्पर्क यिया।  तेलंगाना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हैदराबाद ने प्रोटोकाल आफिसर अनिल कुमार कर्नन दो महिला आरक्षकों के साथ बिलासपुर पहुंचे। राज्य प्राधिकरण छत्तीसगढ़ ने बाल कल्याण समिति में रखी गयी दो वर्षीय बालिका को तेलंगाना राज्य के बालगृह स्थानान्तरित किया। मनोरोगी महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी  से राज्य मानसिक चिकित्सालय हैदराबाद रेफर किया है।

सचिव ने बताया कि दो राज्यों के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों की सक्रियता और समन्वय के परिणाम स्वरूप मनोरोगी मां और उसकी दो वर्षीय बेटी को उचित देखरेख में मूल निवास राज्य तेलंगाना भेजा गया।

https://www.cgwall.com/the-authority-made-efforts-the-mentally-ill-woman-returned-home-with-her-daughter-after-long-treatment-now-the-woman-will-be-treated-in-hyderabad/