नई दिल्ली। हाल ही में मणिपुर सरकार ने इंटरनेट सेवा से बैन हटा दिया था, जिसके बाद कई दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हुए। जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था फिर से बिगड़ती नजर आ रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 5 दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बैन कर दी है। साथ ही स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी किया।
दरअसल अपहरण कर दो युवकों की हत्या के खिलाफ इंफाल में प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसे कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे। इसके तुरंत बाद कई हाईलेवल मीटिंग हुई और इंटरनेट को बैन करने का फैसला लिया गया।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर तत्काल प्रभाव से बैन लागू किया जा रहा है। ये 1 अक्टूबर शाम 7:45 बजे तक लागू रहेगा। आगे के हालात को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा।