इंदौर| डेस्कः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी तक पांच शव बरामद किया गया है, वहीं दो मजदूरों के दबे होने की सूचना है.
मौक़े पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, एसडीओपी उमाकांत चौधरी, एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
पुलिस के अनुसार जिले के महू तहसील के चोरल गांव में एक फॉर्म हाउस का निर्माण चल रहा था.
गुरूवार रात को छत की ढलाई करने के बाद कुछ मजदूर घर चले गए और बाकी 7 मजदूर उसी छत के नीचे सो गए थे.
बताया गया कि लोहे के एंगल खड़ा कर उसी के उपर छत की ढलाई की गई थी.
गुरूवार को रात भर वहां बारिश भी हुई. एंगल छत के सीमेंट-कांक्रीट का भार नहीं सह पाया और छत गिर गई.
अचानक छत गिरने से सभी मजदूर दब गए. रात में किसी को कुछ पता ही नहीं चला.
सुबह गांव के कुछ लोग वहां से गुजरे तब घटना की जानकारी हुई.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंची.
तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से मलबा को हटाने का काम शुरू किया गया.
टीम ने मलबे से 5 मजदूरों के शव निकाल लिए हैं.
जिनके नाम पवन पिता भवरलाल पांचाल, हरिओम पिता रमेश, अजय पिता रमेश, गोपाल पिता बाबूलाल प्रजापति और राजा बताया जा रहा है.
सभी मजदूर इंदौर के रहने वाले हैं.
The post फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.