शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां कृष्ण आर्केड कॉलोनी में एसएस ज्वेलर्स को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया है। वहीं वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। जहां बंदूक की नोक पर लुटेरे कैश, सोना, चांदी के आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश हेलमेट पहनकर शॉप में दाखिल हुए थे।वहीं इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
इधर ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की घटना से सराफा व्यापारी दहशत में है। जिस तरह से बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है, उससे यह साफतौर पर पता चलता है कि इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m