बिलासपुर—खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन के अपराध में दो पोकलेन और तीन हाइवा बरामद किया है। वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पांचों वाहनों को पुलिस के हवाले किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश भी दिया है।
खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खनिज सहायक अधिकारी अनिल साहू और राहुल गुलाटी की अगुवाई में खनिज टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के आरोप में दो पोकलेन के अलावा तीन हाइवा बरामद किया है।
खनिज अधिकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र स्थित धोबघाट आमामुड़ा, सोढ़ाखुर्द और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार अवैध उत्खनन की जानकारी मिल रही थी। मामले में अनिल साहू और राहुल गुलाटी की अगुवाई में कार्रवाई के लिए टीम को रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के दौरान पाया कि दिन में डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बांध बनाने के बहाने रेत माफिया रात्रि में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये गए।
धावा बोलकर मौके से एक पोकलेन को बरामद कर सील किया गया। साथ ही हाईवा को भी जब्त किया गया। इसके अलावा खनिज विभाग की छापामार टीम ने सोढ़ाखुर्द क्षेत्र में भी धावा बोला। मौके पर रेत का अवैध रेत उत्खनन करते एक 1 पोकलेन को सील कर दो हाइवा को बरामद किया गया। दोनो जगह बरामद किए गए तीन हाइवा को बेलगहना पुलिस के हवाले किया गया है।