मुंबई | डेस्क : महाराष्ट्र के बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस हिरासत में, मुठभेड़ में मारा गया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मुद्दे पर बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि अक्षय शिंदे पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में मारा गया.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “अक्षय शिंदे जो बदलापुर में आरोपी था आज उसको तफ़्तीश के लिए ले जा रहे थे. उस पर उसकी पहली पत्नी ने केस किया था यौन अत्याचार का. इसकी वजह से उसे तफ्तीश के लिए ले जाया जा रहा था.”
“उसने एपीआई नीलेश मोरे पर फ़ायरिंग की. नीलेश मोरे घायल है. इसके बाद पुलिस ने खुद के बचाव के लिए कार्रवाई की. फ़िलहाल इतनी ही जानकारी मिली है.”
इधर पुलिस उपायुक्त संजय जाधव ने कहा कि आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस तलोजा अस्पताल से ले जा रही थी, तभी उसने बंदूक़ छीन कर अपनी जान लेने की कोशिश की. इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की.
गोलीबारी के बाद अक्षय शिंदे को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण के मामले में भारी प्रदर्शन और हिंसा के बाद अक्षय शिंदे को गिरफ़्तार किया गया था.
The post बदलापुर यौन शोषण का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.