Bihar News: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने विभाग की रिक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. गुरुवार को विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया और कहा कि रिक्तियों की सूची मिल जाएं, तो उन्हें भरने के लिए बिहार लोकसेवा आयोग एवं बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जाएगी.
उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे अकारण अवकाश लेने की प्रवृति से बचें. प्रयास करें कि विभाग में शून्य अनुपस्थिति का वातावरण बने. सभी विभागीय कर्मी बायोमिट्रिक सिस्टम में दो बार उपस्थिति दर्ज कराएं. संचिकाओं का निष्पादन ई आफिस के माध्यम से करें, ताकि अगले साल के जनवरी में पूरा काम ई-आफिस के माध्यम से होने लगा.
वहीं, उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्नीक संस्थानों की बुनियादी सुविधाओं की सूची बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि इनका समाधान हो सके. इसमें कक्षाओं की उपलब्धता के अलावा हॉस्टल, शिक्षकों के आवास और परिसर की बाउंड्री आदि का विवरण देना होगा. बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूची संबंधित विभागों को भेजी जाएगी. बैठक में विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, सोनी कुमारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द निकलेगी 3326 पदों पर भर्ती, शुरू हुई प्रक्रिया