Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बेरोजगारी भत्ता के लिये सत्यापन हेतु 10 कलस्टर सेन्टर, आयुक्त ने किया निरीक्षण

5 व 6 अपै्रल को 145 आवेदकों के दस्तावेंजो का हुआ सत्यापन

राजनांदगांव 6 अपै्रल। राज्य शासन द्वारा 1 अपै्रल से शिक्षित बेरोजगारों को राशि 2 हजार 5 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये जिलाधीश श्री डी. सिंह के निर्देश पर ऑनलाईन आवेदन उपरांत सत्यापन के लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने 10 कलस्टर स्थल निर्धारित किया है। जहॉ आवेदन जॉच के लिये शासकीय व्याख्यातों, शिक्षकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गयी है, सेन्टर में आवेदकों द्वारा अपलोड किये गये दस्तावेंजो की मूल प्रति से सत्यापन किया जा रहा है। उक्त कलस्टर स्थल का आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर आवेदनों की जानकारी ली। दिनांक 5 व 6 अपै्रल 2023 को कुल 145 आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कलस्टर सेन्टरों का निरीक्षण कर सत्यापन कार्य की जानकारी ली तथा सभी कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से नियमानुसार सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र बेरोजगार युवक व युवती बेरोजगारी भत्ता से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने सभी सेन्टरों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली सेन्टर प्रभारियों ने जानकारी दी की दिनांक 5 अपै्रल को गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकेन्ड्री स्कूल में अपलोड 7 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 4 पात्र एवं 3 अपात्र पाये गये। इसी प्रकार शासकीय प्रेस के पीछे स्थित चिखली सामुदायिक भवन में अपलोड 16 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 7 पात्र एवं 5 अपात्र तथा 3 आवेदक अनुपस्थित थे, शासकीय प्राथमिक शाला बजरंगपुर नवागांव में अपलोड 29 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 23 पात्र एवं 3 अपात्र तथा 3 आवेदक अनुपस्थित थे। गांधी सभागृह में अपलोड 8 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 3 पात्र एवं 5 अपात्र पाये गये।
इसी प्रकार दिनांक 6 अपै्रल को ठा.प्यारेलाल स्कूल में अपलोड 16 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 9 पात्र एवं 4 अपात्र तथा 3 आवेदक अनुपस्थित थे। इसके अलावा पं. गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में अपलोड 20 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 9 पात्र एवं 5 अपात्र तथा 6 आवेदक अनुपस्थित थे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी में अपलोड 15 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 7 पात्र एवं 4 अपात्र तथा 4 आवेदक अनुपस्थित थे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री में अपलोड 9 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 4 पात्र एवं 3 अपात्र तथा 2 आवेदक अनुपस्थित थे। शासकीय प्राथमिक शाला चौखडिया पारा में अपलोड 8 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 8 पात्र एवं अपात्र कोई नहीं थे। साथ ही सामुदायिक भवन संजय नगर लखोली में अपलोड 17 आवेदकों के दस्तावेंजो का सत्यापन किया गया जिसमें 13 पात्र एवं 4 अपात्र पाये गयेे। इस प्रकार 10 कलस्टर सेन्टर में 5 व 6 अपै्रल दो दिनों में 145 आवेदकों द्वारा किये गये अपलोड दस्तावेंजों की जॉच की गयी, जिनमें 86 पात्र 36 अपात्र एवं 23 अनुपस्थित थे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सेन्टर प्रभारियों से कहा कि अनुपस्थित हितग्राहियों से सम्पर्क कर दस्तावेजों जॉच करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राहियांे के द्वारा दिये गये बैंक खाते जॉच के लिये संबंधित बैक को अवगत कराया जायेगा, जॉच उपरांत हितग्राही के खाते में शासन द्वारा निर्धारित राशि हस्तांतरित की जावेगी। अपै्रल माह में किसी भी दिन बेरोजगारी भत्ता के लिये पंजीयन करने पर पात्र हितग्राही को 1 अपै्रल 2023 से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बेरोजगार युवक युवतियों से आवेदन कर शासन की योजना के तहत प्रतिमाह 2 हजार 5 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान बेरोजकारी भत्ता योजना के नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर व सहायक श्री सुशील वर्मा उपस्थित थे।

The post बेरोजगारी भत्ता के लिये सत्यापन हेतु 10 कलस्टर सेन्टर, आयुक्त ने किया निरीक्षण appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=81084