स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक मार्च से खेला जाएगा. मेजबान टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए सोमवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. खबरा फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल एक साथ नेट में प्रैक्टिस करते देखे गए. राहुल नागपुर और फिर दिल्ली में खेले गए पहले दोनों टेस्ट मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं.
टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीने जाने के बाद राहुल ने संभवत: अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल पर राहुल को तरजीह देने को लेकर क्रिकेट जगत में लोगों की राय बंटी हुई है. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में एक साथ लगे दो नेट पर लगभग आधे घंटे तक बल्लेबाजी की. टीम मैनेजमेंट को राहुल की क्षमताओं पर भरोसा है और उन्हें अतिरिक्त मौके दिए जा रहे हैं लेकिन प्रत्येक विफलता के साथ इस बल्लेबाज पर दबाव बढ़ रहा है.
सलामी बल्लेबाज गिल ने अपनी बल्लेबाजी से मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है और पूर्व क्रिकेटरों सहित उनके समर्थकों का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका देने का इससे सही समय नहीं हो सकता. प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने आक्रामक रवैया दिखाया, जबकि राहुल ने अपने डिफेंस पर फोकस किया. शुरुआत में डिफेंस के बाद राहुल ने गिल के साथ जगह बदली और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सामना किया. इस दौरान अन्य खिलाड़ी वार्मअप और क्षेत्ररक्षण ड्रिल करते नजर आए. नेट पर समय बिताने के बाद गिल और राहुल ने थ्रोडाउन का भी सामना किया.
The post बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, नेट में एक साथ बल्लेबाजी करते दिखे ये 2 बल्लेबाज… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.