School Timing। देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप है।वही झारखंड में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।मौसम विभाग (Weather Update) ने राज्य के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी रांची में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को गर्मी और हीटवेब से सावधानी बरतने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में पारा चढ़ भी सकता है।
School Timing।कक्षा केजी से लेकर 12वीं के टाइमिंग में बदलाव हुआ है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है।आदेश सभी प्राइवेट, गैर सहायता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और सभी सरकारी स्कूलों पर 22 अप्रैल से प्रभावी होंगे। सोमवार से छात्रों की छुट्टी और स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदल जाएगा।
School Timing।आदेश अनुसार कक्षा KG से लेकर 8वीं की क्लास सुबह 7 बजे से होगी और छुट्टी का समय 11:30 बजे होगा। 9वीं से 12वीं की क्लास सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
टाइम टेबल में बदलाव के अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने धूप में होने वाली एक्टिविटी पर भी रोक लगा दिया है। सभी स्कूलों को धूप में प्रार्थना, खेलकूद और अन्य कार्यक्रम न करवाने की सलाह दी है।