नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज भाजपा की अहम चुनावी बैठक होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान और मध्य प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नामों के साथ-साथ जमीनी चुनावी फीडबैक पर भी चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में चुनावी रणनीति, प्रचार अभियान, बड़े नेताओं की रैलियों सहित चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की भी संभावना है।
नड्डा के आवास पर मंगलवार को होने वाली राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक में प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर विचार मंथन होगा। भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी किया था जिसमें 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
मध्य प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक में नड्डा राज्य में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पांचवी सूची पर विचार मंथन करेंगे। भाजपा मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है और इन चारों लिस्ट को मिला कर पार्टी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दोनों राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक में अंतरिम तौर पर तय किए गए नामों पर अंतिम फैसला लेने के लिए इसे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
The post भाजपा की चुनावी बैठक आज, राजस्थान व मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.