नई दिल्ली/ भाजपा के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर सोमवार को राजधानी दिल्ली पहुंचा है।
भारत यात्रा पर आए दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के महासचिव फिकिले मबालुला, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं आईआर और सहयोग के उप मंत्री एल्विन बोट्स, पार्टी के उप अभियान नेता चेसलिन एडवर्ड मोस्टर और पार्टी महासचिव कार्यालय के प्रमुख फिलिप मुसेकवा शामिल हैं।
अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का यह चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेताओं के साथ मुलाकात कर एक-दूसरे से अपने-अपने दलों की विचारधारा और कार्यप्रणाली पर जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे।
दौरे के दौरान, अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह भारत दौरा और भाजपा नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम पार्टी अध्यक्ष नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू किए गए वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम, ‘बीजेपी को जानें’ अभियान का हिस्सा है।