नई दिल्ली 06 अगस्त।केन्द्र सरकार ने देशभर में छह लाख चालीस हजार गांवों में भारत नेट के विस्तार के लिए एक लाख 39579 करोड रूपये आवंटित किये हैं।
संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार भारत नेट की विस्तार परियोजना लगभग दो वर्ष में पूरी की जाएगी।मंत्रालय के अनुसार देश की 60 हजार ग्राम पंचायत गांवों में आठ महीने में प्रायोगिक परियोजना की सफलता के बाद विस्तार परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया।
मंत्रालय के अनुसार भारत नेट, प्रायोगिक परियोजना में एक लाख 94 हजार गावों तक पहुंच गया है और अब तक पांच लाख 67 हजार घरों में भारत नेट कनेक्शन सक्रिय है।
The post भारत नेट के विस्तार के लिए एक लाख 39579 करोड रूपये आवंटित appeared first on CG News | Chhattisgarh News.