तखतपुर (दिलीप तोलानी)।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की ।दीपक बैज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कहा कि वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे एवं अपने क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।
श्री बैज ने प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आत्मजीत सिंह मक्कड़ को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।
तखतपुर क्षेत्र के ऊर्जावान युवा आत्मजीत सिंह मक्कड़ अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय एवं सुलझे हुए नेतृत्व के रूप में पहचाने जाते हैं उनके पिता पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ का मार्गदर्शन एवं नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड़ के सहयोग से वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने और अच्छा कार्य करने के लिए अपना संकल्प दोहराया।
आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने इस बार तखतपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है पिता जगजीत सिंह मक्कड़ एवं माता जी की राजनीतिक विरासत के रूप में पिता का विधायक एवं माता का तखतपुर नगरपालिका के 15 वर्ष की अध्यक्ष का अनुभव काम आएगा ।
उन्होंने क्षेत्र को नई दिशा एवं विकास के रास्ते में ले जाने के लिए तखतपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कांग्रेस पार्टी से मांगा है। क्षेत्र में निरंतर जनसंपर्क कर लोगों के समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं।
उन्होंने यह विश्वास भी दिलाया है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें विधायक प्रत्याशी के रूप में मौका देती है तो वह जीत दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख लिखेंगे। नए दायित्व को मिलने पर आत्मजीत सिंह के समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
The post भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से की मुलाकात appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.