Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं हम, इसकी जांच होनी चाहिए, इस संबंध में मैंने गृहमंत्री को पत्र लिखा है- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाअधिवेशन के बाद से अब तक 50 से अधिक ईडी के छापे पड़ चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में ही छापे पड़े हैं। ED को जो अधिकार मिला है, उसका दुरुपयोग हो रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने ईडी छापों को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा किए जाने के सवाल पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं हम, जाँच होनी चाहिए इसका समर्थन करते हैं। कितना पैसा जब्त किए, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। मार-मार कर कुछ भी लिखवा रहे हैं। इस संबंध में मैंने गृहमंत्री को खत लिखा है।

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल को स्मरण पत्र लिखा है। नियुक्ति और एडमिशन में परेशानी हो रही है। राज्यपाल को इस बारे में जल्दी फ़ैसला लेना चाहिए। बेरोजगारी भत्ते को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा बेरोज़गारी भत्ता को लेकर एक बार फिर परेशान है।

उन्होंने आगे कहा कि 15 साल में सिर्फ़ सौ करोड़ भत्ता दिया गया था। भाजपा के समय में सिर्फ़ ग़रीबी रेखा के नीचे देते थे, पर हमने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। भाजपा के समय की प्रक्रिया बहुत जटिल थी, पर हमारी प्रक्रिया बहुत सरल है। एक ही दिन में 6 हज़ार आवेदन आ चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/04/02/we-are-against-corruption-it-should-be-investigated-in-this-regard-i-have-written-a-letter-to-the-home-minister-bhupesh-baghel/