नई दिल्ली 20 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मणिपुर महिला क्रूरता घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
श्री मोदी आज संसद के मानसून सत्र से पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हृदय पीड़ा और गुस्से से भर गया है, यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए निन्दनीय है। उन्होने कहा, मणिपुर की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को अपमानित कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया कि वे महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए अपने राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ बनाये।
संसद सत्र के बारे में बात करते हुए श्री मोदी ने विश्वास दिलाया कि सांसद इस सत्र का पूरा उपयोग जनता के हित में करेंगे। उन्होंने विधेयकों पर सार्थक चर्चा का आह्वान किया। श्री मोदी ने कहा कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले विधेयक सीधे तौर पर जनहित से जुड़े हैं।
The post मणिपुर महिला क्रूरता घटना में किसी भी दोषी को नहीं जाएगा बख्शा – मोदी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.