Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली 25 जुलाई।मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बयान की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज भी गतिरोध जारी रहने के कारण लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

      शोरशराबे के बीच लोकसभा में जैव विविधता संशोधन विधेयक 2022 और बहु राज्‍य सहकारी सोसाइटी संशोधन विधेयक तथा राज्‍यसभा में संविधान-अनुसूचित जनजाति आदेश-पांचवां संशोधन विधेयक, 2022 पारित किया गया।

        लोकसभा की बैठक शुरू होते ही विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा शुरु कर दिया लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदस्‍यों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और प्रश्‍नकाल चलाने की कोशिश की पर हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। कार्यवाही फिर शुरु होने पर कांग्रेस, डीएमके, जनता दल यूनाइटेड और तृणमूल सांसद नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गए। शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    राज्‍यसभा की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि विपक्षी सदस्‍यों ने मणिपुर हिंसा के मुददे पर नियम 267 के अंतर्गत चर्चा कराने के कई नोटिस दिए हैं जबकि भाजपा सदस्‍यों ने राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ में महिलाओं पर हो रहे अपराधों के मुददे पर नोटिस दिए हैं। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मणिपुर मुददे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध संवेदनशील मुददा है और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर भी चर्चा होनी चाहिए। विपक्षी सदस्‍यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

    सदन की बैठक 12 बजे दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सदस्‍यों की नारेबाजी जारी रही। कांग्रेस के मुकुल वासनिक ने मणिपुर हिंसा के मुददे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग दोहराई। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर पर अन्‍य सभी कार्य छोडकर नियम 267 के अंतर्गत चर्चा होनी चाहिए। इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध दुर्भाग्‍यपूर्ण है और गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर हिंसा पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।

    सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी सदस्‍यों से सदन की कार्रवाई चलने देने का आग्रह किया। विपक्षी सदस्‍यों का विरोध फिर भी जारी रहा। शोरशराबे के बीच सभापति ने प्रश्‍नकाल संचालित करने की कोशिश की जो सफल नहीं हुई और सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया।

The post मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा,कार्यवाही स्थगित appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/59824