Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मतदान केंद्र 129 भीतघरा में आवश्यक तैयारी पूर्ण..उपस्थित लोगों को दिलाई गई मतदान की शपथ 

जशपुर नगर ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ। रवि मित्तल के निर्देश पर एवं एस.डी.एम. बगीचा श्री ओंकार यादव जी के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 16 भितघरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 129 भितघरा-1 (प्राथमिक शाला बरटोली) में सेक्टर अधिकारी एम.आर. यादव के द्वारा ग्राम पंचायत भितघरा के सचिव, रोजगार सहायक, बी.एल.ओ., कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बैठक लेकर मतदान केन्द्र की मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प-रेलिंग एवं परिसर की साफ-सफाई को दुरूस्त कराया गया।

मतदान केन्द्र में कुल 1141 मतदाता हैं जिसमें 572 पुरूष एवं 569 महिला मतदाता हैं। जिसमें सभी को मतदाता पर्ची वितरित कर दी गयी है। बी.एल.ओ के साथ मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला शिक्षिकाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान दिवस सात मई को सुबह जल्दी मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

मतदाता जो गांव से बाहर हैं उन्हें मतदान दिवस पर गांव आकर मतदान करने की अपील लगातार की जा रही है। उक्त बैठक में सरपंच भितघरा अलमा लकड़ा, सचिव आनंद प्रसाद गुप्ता, बी.एल.ओ. श्रीमती अगस्टीना एक्का, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरटोली श्रीमती दयावती यादव, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला राजपुर श्रीमती संगीता तिर्की, अविहित अधिकारी श्रीमती देवो चैहान, प्रधान पाठिका बालक आश्रम भितघरा श्रीमती अनिमा एक्का, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला भितघरा श्री ऑस्कर ओप्पो, शिक्षक (एल.बी.) माध्यमिक शाला भितघरा श्रीमती अंजना लकड़ा, शिक्षक माध्यमिक शाला भितघरा लोकनाथ निराला, श्रीमती रीना खलखो सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला राजपुर, श्रीमती एलिन बखला, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला राजपुर, श्रीमती नित्या कुजूर, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला भितघरा, रसोईया प्राथमिक शाला बरटोली श्रीमती मंगरीता उपस्थित थे।

शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र रायकेरा श्री सुरेश यादव एवं शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र टांगरडीह अभिषेक तिवारी एवं शैक्षिक समन्वयक भितघरा अशोक कुमार दर्पण एवं ग्राम से अन्य ढेर सारे महिला एवं पुरूष मतदाता उपस्थित थे। अंत में सभी को मतदाता अवश्य करने की शपथ दिलायी गयी।

https://www.cgwall.com/voting-oath-was-administered-to-the-people-present-at-polling-station-129-bhitghara-complete-of-necessary-preparations/