नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और जी-23 नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को पार्टी द्वारा पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम सार्वजनिक नहीं करने पर आपत्ति जताई।
ट्वीटर पर ट्वीट कर मनीष तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मतदाता सूची के बिना एक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकता है? एक निष्पक्ष और स्वतंत्र प्रक्रिया का सार यह है कि मतदाताओं के नाम और पते कांग्रेस की वेबसाइट पर पारदर्शी तरीके से प्रकाशित किए जाने चाहिए।
बता दे कि वरिष्ठ नेता पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने दावा किया था कि अगला कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया निष्पक्ष होगी।
मिस्त्री ने एक लेख में कहा था कि यदि कोई सदस्य प्रतिनिधियों की सूची की जांच करना चाहता है, तो वे पीसीसी कार्यालय का दौरा कर सकते हैं और नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवारों को सूची दी जाएगी।