Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
महादेव और रेड्डी अन्ना एप के आईडी और लाइन ऑपरेटर पकड़ाए
महादेव और रेड्डी अन्ना एप के आईडी और लाइन ऑपरेटर पकड़ाए

टीआरपी डेस्क

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप, रेड्डी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप द्वारा चलने की सूचना मिल रही थी, विगत 12 दिनों से लगातार कार्यवाही करते हुए करीबन 100 से ज्यादा मिलने सटोरियों को पकड़ा गया था। इसके बाद से ही पुलिस इन ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये दांव लगवाने वालों पर नज़र रख रही थी।

महादेव एप के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा कंट्रोल सेंटर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर ऑनलाइन लग रहे सट्टे के दांव के बीच पहुंच दुर्ग पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके माध्यम से 40 बैंक खातों से करोड़ों का हो रहा लेन देन भी सामने आया है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में इस कार्रवाई का खुलासा किया है।

ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप का संचालन करते हुए भिलाई के 5 आरोपी, कटनी (मप्र) के 2 आरोपी, कोरबा का 1 आरोपी, रीवा (मप्र) का 1 आरोपी सहित कुल 9 गुर्गे छिंदवाड़ा (मप्र) से पकड़ाए हैं। यहां से महादेव ऐप के 2 पैनलों का संचालन हो रहा था और 5 बैंक एकाउण्ट में जमा लगभग 5 लाख रूपये की राशि को फ्रिज कराया गया है। कार्रवाई में करोड़ों रुपये के ऑनलाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है, जिसमें विभिन्न बैंकों के 40 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। आरोपियों से 6 लेपटॉप, 19 मोबाईल, 2 ब्रॉडबैण्ड, 6 लेपटॉप चार्जर, 18 एटीएम कार्ड, 8 चेकबुक, 9 नग पासबुक, 11 सिम कार्ड, 9 रजिस्टर (लेखा-जोखा), 2 एक्सटेंशन बॉक्स बरामद किया गया है। महादेव ऐप से जुड़े सैकड़ों मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ है।

पकड़े गए आरोपियों में अनमोल वर्मा (18) एचएससीएल कालोनी भिलाई, कृतिक सिंह (22) खुर्सीपार, आलोक टण्डन (27) भिलाई, संदीप राय (32) मॉडल टाउन भिलाई, किशन कुमार भारद्वाज (20) रजगामार कोरबा, विक्रम संधू (33) कोहका भिलाई, शुभम मीरचंदानी (21) कटनी, निखिल मोटवानी (18) कटनी, राकेश सिंह (18) हरदीकला म.प्र. शामिल हैं।

https://theruralpress.in/2022/10/03/mahadev-and-reddy-caught-the-id-and-line-operator-of-anna-app/