रायपुर।टिकट वितरण को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो मामले में कांग्रेस ने एक्शन लिया है।मिली जानकारी अनुसार पार्टी ने बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पार्टी की तरफ से जारी आदेश में बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के बागी व पूर्व विधायक अरूण तिवारी और महापौर रामशरण यादव के बीच बातचीत का एक AUDIO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने में कांग्रेस के बड़े नेताओं पर पैसे के लेन-देन का आरोप लग रहा है। बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरूण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर एक ऑडियो पत्रकारों को दिया है। कथित तौर पर इसमें वे मेयर रामशरण यादव से बात कर रहे हैं।
इसमें प्रत्याशी बनाए जाने के लिए चार करोड़ रुपए में डील होने का आरोप लगाया है। अरूण तिवारी के इस प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में हड़कंप मच गया है। मेयर रामशरण यादव ने कहा कि अरुण तिवारी से उनके अच्छे संबंध हैं। सारी बातें निराधार हैं।
कांग्रेस नेता रहे और पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रही बड़ी नेत्री पर टिकट वितरण में पैसे लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने और मेयर रामशरण यादव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इस ऑडियो में रामशरण यादव चार करोड़ रुपए की डील होने की बात कह रहे हैं।
वे यह भी बता रहे हैं कि उनके नाम से हरियाणा के रोहतक में पैसे दिए गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह बात खुद पैसे देने वाले ने फैलाया है।
The post महापौर रामशरण यादव कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.