इससे पहले 24 अक्टूबर को एनसीपी (एसपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। NCP (एसपी) ने बारामती सीट से डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा। युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं।
शरद पवार गुट की दूसरी लिस्ट में किन उम्मीदवारों को टिकट?
बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में शिवसेना-UBT, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार के बीच 85-85-85 का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है। शेष सीट अन्य सहयोगी दलों को देने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर तीनों दलों व अन्य सहयोगियों के बीच बातचीत चल रही है। अब कांग्रेस ने तय कोटे से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H