मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार को एक यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई.
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह वादीगोदरी-जालना मार्ग पर शाहपुर के करीब हुआ.
महाराष्ट्र सड़क परिवहन की अंबाजोगाई निगम की बस जालना जा रही थी.
बस हाईवे पर मठठंडा के पास पहुंची थी, उसी दौरान अंबाड़ से आ रहा ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया.
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.
स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और बस और ट्रक के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
बस की खिड़कियां तोड़कर फंसे लोगों को निकाला गया.
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अंबाड और जालना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया गया कि जालना बीड मार्ग पर ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. हाईवे में सड़क के बीच में कोई डिवाइडर नहीं है. इसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
The post महाराष्ट्र में बस-ट्रक में भिड़ंत, 6 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.