जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की शिकायत करने गए प्रार्थी को खरसिया चौकी पुलिस ने लौटा दिया। महिला अपने साथी के साथ थाने में बैठी रही। अपराध दर्ज नहीं होने पर उसने मामले की शिकायत एसपी से की है। महिला कर्मचारी से दो युवक ने जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार मंजू सारथी पिता स्व. बिसाहूराम सारथी निवासी बोतल्दा खरसिया ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स नगर पालिका परिषद ठाकुरदिया, खरसिया में प्लेसमेंट कर्मचारी है। जहां पर महिला व्यायाम शाला में फीस काटने का काम देखती है।29 अगस्त को महिला अपने साथी कर्मचारी तुषार चौहान के साथ ड्यूटी पर थी।
सुबह करीब 7 बजे व्यायाम शाला ही में अमन शर्मा और सौरभ तिवारी निवासी ठाकुरदिया मौहापाली व्यायाम करने आए। करीब साढ़े 8 बजे व्यायाम कर बाहर निकले। जहां इनसे रोजाना जमा किए जाना वाला फीस 20 रूम मांगा गया।
जिस पर आरोपियों ने पैसा नहीं दिया और गाली-गलौज शुरू कर दिया गया। इसके बाद आरोपी और आवेश में आकर महिला से मारपीट कर दी।
जिसके बाद महिला ने घटना की रिपोर्ट करने चौकी खरसिया गए तो उन्हें शिकायत कॉपी ली गई। मगर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। बिना पावती लिए थाने से वापस भेज दिया गया।
The post महिला कर्मचारी से जातिगत गाली गलौज और मारपीट,SP से शिकायत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.