टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को लुभाने के लिए बिंग को नए बदलावों के साथ पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने बिंग सर्च में एक नया फीचर जोड़ा है। नए फीचर के साथ बिंग का इस्तेमाल करना अब पहले से भी आसान हो गया है। यूजर केवल लिखकर ही नहीं, बल्कि बोलकर भी अपने सवालों के जवाब बिंग से ले सकेंगे।
बिंग में कौन-सा नया फीचर जोड़ा गया है?
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग सर्च में वॉइस सपोर्ट फीचर को जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर बिंग से सवाल पूछ सकता है।बिंग का नए फीचर के साथ इस्तेमाल वेब और ऐप दोनों पर किया जा सकता है।
बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ कंडिशन का होना जरूरी है। जिस डिवाइस में बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसमें माइक्रोफोन वर्क करे, यह जरूरी है।
इसके लिए माइक्रोफोन म्यूट नहीं होना चाहिए। फीचर के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस ब्राउजर को देना जरूरी होगा। बिंग के लिए यूजर के पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का होना जरूरी है।
The post माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए बिंग सर्च इंजन में एक नया फीचर जोड़ा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.